अपराध के खबरें

दरभंगा में कर्मचारियों पर भड़के ललन सिंह, आक्रोश में मंच से उतरे, किस बात से नाराज हो गए JDU अध्यक्ष?

संवाद 


जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) आज दरभंगा (Darbhanga News) गए हुए थे. ललन सिंह के साथ मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) भी उपस्थित थे लेकिन मंच पर जाते ही कर्मचारियों की करतूत से‌ ललन‌ सिंह नाराज हो गए. ललन सिंह इतने ज्यादा नाराज हो गए कि संजय झा के साथ मंच से उतर कर नीचे आकर बैठ गए. हंगामा बढ़ता गया. नाराज कर्मचारियों से‌ संजय झा ठीक से‌ प्रोग्राम होने देने की निवेदन करते रहे लेकिन कार्यकर्ता हंगामा करते रहे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जेडीयू के कर्मचारियों से ललन सिंह जिक्र करते.दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह गए थे. उनके साथ ही मंच पर मंत्री संजय झा, मो. फातमी, मंत्री मदन सहनी, पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी और विधायक अजय चौधरी उपस्थित रहे. सू के अनुकूल फातमी गुट के लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद प्रोग्राम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से‌ कर्मचारियों को शांत रहने के लिए निवेदन करते रहे. 

दरअसल ये सारा मामला लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है.

 सूत्रों के अनुकूल जेडीयू यहां से संजय झा को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है और इसकी तैयारी अभी से की जा रही है. इससे पूर्व भी एक प्रोग्राम के वक्त जदयू के नेताओं के बीच टकराव की स्थिति देखी गई थी. दरभंगा में ही पांच दिन पूर्व हुए प्रोग्राम में आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी भड़क गये थे. दरअसल जेडीयू के कुछ कर्मचारियों ने संजय झा के समर्थन ने नारे लगाए थे. इस पर अली अशरफ फातमी ने कहा था कि ये क्या बात हुई? पार्टी द्वारा कैंडिडेट का नाम तय करने से पहले ही इस तरह के नारे कैसे लगाये जा सकते हैं. पार्टी द्वारा नाम घोषणा करने से पहले इस तरह से किसी के नाम लेकर ये नारेबाजी ठीक बिल्कुल नहीं है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live