अपराध के खबरें

सियासत में क्या करने वाले हैं PK? पहले 6 पूर्व IAS अभियान से जुड़े, अब फिर से होने जा रहा कुछ बड़ा


संवाद 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पदयात्रा कर रहे हैं. निरंतर गांवों में घूम घूम कर वे लोगों से संवाद कर रहे हैं. और बोल रहे हैं कि क्या यह सही है और क्या गलत. आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू सबकी पोल खोल रहे हैं. नीति गलियारे में जिक्र भी है कि आखिर सियासत में प्रशांत किशोर करने क्या वाले हैं? अभी फिलहाल ही में पीके की टीम में छह पूर्व आईएएस सम्मिलित हुए हैं. अब फिर से कुछ बड़ा होने जा रहा है.रविवार (7 मई) को पटना के जनसुराज दफ्तर में बिहार के 12 रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पीके के अभियान से जुड़ कर मेंबरशिप ग्रहण करेंगे. प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने वाले ये सभी वैसे 12 आईपीएस अफसर हैं जो नीतीश कुमार की सरकार में और लालू-राबड़ी की सरकार में बड़े पद पर काम कर चुके हैं. 

अब प्रशांत किशोर के उद्देश्य में जुड़ कर समाजसेवा करना चाहते हैं.

 इससे पहले दो मई को छह रिटायर्ड आईएएस अफसर जन सुराज उदेश्य से जुड़े थे. ये सभी बिहार लोक सेवा नियुक्ति से चयनित थे जो बाद में प्रमोशन होकर आईएएस अफसर बने थे.छह रिटायर्ड अफसरों में जिलाधिकारी, विभाग के सचिव एवं कैबिनेट स्तर के अफसर भी सम्मिलित है. प्रशांत किशोर के साथ अभी तक तीन विधान पार्षद भी जुड़ चुके हैं. 27 अप्रैल को एक निर्दलीय विधान पार्षद प्रशांत किशोर से जुड़े थे. उससे पहले सच्चिदानंद राय भी प्रशांत किशोर के साथ शुरू दौर से ही सम्मिलित हैं. सारण के शिक्षक निर्वाचन क इलाका से जनसुराज संघर्ष से सहायता लेकर अफाक अहमद भी चुनाव जीतकर विधान पार्षद बन चुके हैं.पीके की टीम से आईएएस, आईपीएस और विधान पार्षद के मेंबर ग्रहण करने की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन प्रशांत किशोर कई बार यह बोल चुके हैं कि यह एक औपचारिक मात्र है. जनसुराज कार्रवाई से बहुत पूर्व से कई आईएएस अधिकारी, आईपीएस अफसर , डॉक्टर, इंजीनियर और कई तरह के प्रबुद्ध लोग काम कर रहे हैं.  और इसमें बहुत जल्द कई डॉक्टर, इंजीनियर भी जनसुराज से जुड़ेंगे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live