RBI ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि 2000 रुपये का नोट चलन से वापस लिया जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर 2023 की समय सीमा तय की गई। जो लोग उक्त तय समय सीमा तक 2000 नोट वापस नहीं जमा कर पाएंगे तो उसके बाद भी 2000 का नोट वैधानिक रहेगा।
2000 के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 19 शाखाओं में भी जमा कर उसके बदले में उतने ही मूल्य के दूसरे नोट (करेंसी) वापस ले सकेंगे। बैंक शाखाओं में एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2000 रुपए के नोट जमा किए जा सकेंगे।
बता दें कि 8 नवंबर 2016 में नोटबन्दी के बाद ₹ 500 एवं 1000 रू के नोट बंद कर, 500 एवं 2000 रुपए के नए नोट रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2018 से 2000 के नोट का मुद्रण बंद कर दिया गया था।