ललन सिंह ने कहा कि जिन्हें नोटिस जारी किया गया है उनसे जाकर पूछिए.
आगे ललन सिंह ने नीतीश कुमार के ओडिशा और मुंबई दौरे पर मीडिया से बोला कि इस बात की जानकारी आपको मिलेगी और इसका अंतिम निष्कर्ष भी होगा. मुहिम तेज होगी. महाराष्ट्र भी जाएंगे हर स्थल जा रहे हैं.ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो उनके विरुद्ध जाएगा उसके विरुद्ध वो एजेंसी को प्रयोग करते रहेंगे. एजेंसी प्रयोग करते रहें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता उसका उत्तर देगी. 13 तारीख को कर्नाटक के चुनाव में पता चल जाएगा जनता ने कहां वोट दिया है.
मणिपुर को लेकर सरकार पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा- "मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक में उन्माद विस्तृत में लगे हैं. भाजपा के भ्रष्टाचार की जो जिक्र हर गली गली में हो रही है उसको दबाने के लिए पूरा धार्मिक उन्माद विस्तृत जा रहा है. मणिपुर जल रहा है, देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कर्नाटक में चुनाव में बेचैन हैं."ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को कुछ पता नहीं है. देश के गृह राज्य मंत्री को भी कोई समझ नहीं है. बिहार में जो लोग भी धार्मिक उन्माद फैलाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. किसी को धार्मिक उन्माद फैलाने की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी. और नीतीश कुमार की सरकार है. बताया जा रहा है कि कानून का राज चल रहा है.