रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल जिले में भयंकर गर्मी, भयंकर उष्ण लहर के साथ अधिक ज्यादा हीटवेव की चेतावनी दी गई है.
वहीं गया, नवादा और जहानाबाद में भी मध्यम उष्ण लहर और हीटवेव की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अलावा बिहार के सभी जिलों में टेंपेरेचर में हल्की गिरावट तो उत्तर बिहार के टेंपेरेचर में दो से तीन डिग्री की गिरावट के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का आकलन है.बीते मंगलवार को सबसे अधिक ज्यादा किशनगंज जिले के 58 मिलीमीटर बारिश हुई है. रविवार शाम से मंगलवार शाम तक लगभग 30 जिलों में बारिश हुई है. 15 जिले हीटवेव की चपेट में रहे. राजधानी पटना के टेंपेरेचर में 0.7 डिग्री की वृद्धि हुई. यहां का टेंपेरेचर 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर औरंगाबाद में 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम टेंपेरेचर किशनगंज में 27 डिग्री सेल्सियस रहा.