अपराध के खबरें

बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से होने वाला है, आवेदन | जाने ये 5 बड़ी बातें

संवाद 


बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में सिपाहियों की बहाली होने वाली है. शिक्षक बहाली के बाद अब केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने पुलिस भर्ती (Sipahi Bharti) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन संख्या 01/2023 के जरिए से सूचना दी गई है कि 21,391 पदों पर बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए बहाली निकाली गई है. 20 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 रखी गई है.अभ्यर्थियों का चयन लिखित इम्तिहान और शारीरिक दक्षता इम्तिहान के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नाकामयाब घोषित किए जाएंगे. इस बहाली प्रक्रिया से बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस, बिहार खास सशस्त्र पुलिस समेत अन्य इकाइयों में पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी.

 विज्ञापन में भर्ती से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत सूचना दी गई है.

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल.

पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 साल.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिलाओं और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 18 से 30 साल.सभी कोटि या आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रशिक्षित एवं नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट अभ्यर्थी के आयु की गणना मैट्रिक समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी.अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर न्यूनतम माप पर रखा गया है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए यही माप निर्धारित है. अनुसूचित जाति जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुला कर 84 सेंटीमीटर माप निर्धारित है.

थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता इम्तिहान का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होगा.

पुरुषों में जहां सीना की मापी होगी, वहीं महिलाओं के लिए वजन की महत्ता रहेगी. सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है. 
 
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर.

अत्यंत पिछड़ा तथा एससी-एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर.

सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर.जारी विज्ञापन के अनुकूल सिपाही बहाली के लिए 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान तय किया गया है.लिखित इम्तिहान में हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज के साथ करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे. दो घंटे का वक्त मिलेगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. और बता दे कि सिलेबस की बात अगर करें तो मैट्रिक स्तर पर यह इम्तिहान होगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live