अगले 22 जून तक हज यात्री गया एयरपोर्ट से हज के लिए रवाना होंगे.
गया एयरपोर्ट से 3456 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. हज यात्रियों के विश्राम के लिए एयरपोर्ट परिसर में बंदोबस्त की गई है.इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बताया कि हज यात्री देश में अमन, चैन, शांति के लिए दुआ करेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उसके लिए धन्यवाद दिया कि हज यात्रियों के लिए गया एयरपोर्ट पर अच्छी बंदोबस्त की गई है. बंदोबस्त को लेकर हज यात्रा के प्रारंभ होने के पहले कई बार बैठक की गई थी.डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि आज से हज यात्रा की शुरुआत हुई है जो अगले 15 दिनों तक चलेगी. 22 जून तक हज यात्रियों के लिए गया एयरपोर्ट से फ्लाइट है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की बंदोबस्त की गई है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना से खास बस के द्वारा कड़ी हिफाजत बंदोबस्त के बीच गया एयरपोर्ट तक हज यात्रियों को लाया जा रहा है. यातायात बंदोबस्त सुदृढ़ हो उसके लिए एस्कॉर्ट की बंदोबस्त की गई है.