मृतकों की पहचान अररिया के देवेंद्र यादव, उसकी मां संध्या देवी, सास चंदा देवी के रूप में हुई है.
देवेंद्र के बेटे मुकेश का मुंडन संस्कार कर सभी वापस लौट रहे थे. जख्मी को पीएचसी में उपचार कराया गया वहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों के शव को रंगरा थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं. मृतक के भाई अनंत कुमार ने बताया कि ये लोग पूजा करने के लिए गंगा नदी किनारे आए हुए थे. सुबह में ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके वजहों तीनों की मृत्यु हो गई. इन्होंने बताया कि दुघर्टना में जख्मी का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. मृतकों के नाम देवेंद्र यादव, सुगिया देवी, चंपा देवी हैं. मुंडन के लिए सभी कुप्पा घाट आए थे. बच्चे का मुंडन था. इन्होंने बोला कि मेरे भैया के बेटे का मुंडन था. कल साढ़े आठ बजे घर से निकले थे. दुर्घटना आज सुबह हुआ है.