उनके त्यागपत्र के बाद अब रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया है.
शुक्रवार को जब रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन आए तो यहां कई मंत्री आए हुए थे. रत्नेश सदा के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, प्रो. चंद्रशेखर, समेत अन्य कई मंत्री उपस्थित रहे. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी उपस्थित रहे. इस मौके पर रत्नेश सदा की मां, उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी थे.
बता दें कि रत्नेश सदा 2010 में पहली बार जेडीयू कोटे से सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से विधायक बने. सोनबरसा राज विधानसभा सुरक्षित सीट है. निरंतर 3 बार जीत मिली है. रत्नेश सदा की अपनी क्षेत्र में काफी ज्यादा पकड़ है. वो महादलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि संतोष मांझी जिस विभाग के मंत्री थे वही विभाग अब रत्नेश सदा संभालेंगे.