यह नजारा सचमुच एक फिल्म की कहानी से कम नहीं था.
जिस व्यक्ति के चलते 2 परिवार में दरार आ गई वह व्यक्ति इस स्थिति में मिला यह सोचकर दोनों परिवार वाले आश्चर्यचकित हैं. वहीं दिल्ली में पुलिस के एक सौ नंबर पर डायल कर पुलिस की गाड़ी बुलाकर जीजा निशांत को सेक्टर 13 थाने ले जाया गया और थाने में जीजा निशांत को साले के सुपुर्द कर दिया गया.वहीं दिल्ली पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कई महीनों से लापता निशांत को सुल्तानगंज थाने लाकर सुपुर्द कर दिया, जहां बुधवार को भागलपुर कोर्ट में इसकी पेशी है. कोर्ट में उससे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिर आपका अपहरण हुआ था या फिर कैसे आप दिल्ली आ गए. वहीं निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने भागलपुर कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे जीजा निशांत सिंह के घर वाले हम लोगों पर इल्जाम लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे जिसके सदमे से मेरे घर में मातम का माहौल है. इससे आहत होकर मेरे बड़े पापा का देहांत हो गया. साथ ही इन्होंने बताया कि हम लोगों से अक्सर पैसे की मांग किया करता था, हमें आशा है कि न्यायालय हम लोगों की सहायता करेगा और अपराधियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगा.