संवाद
यदि 1 जुलाई से शुरु होने जा रहे अमरनाथ यात्रा पर आप भी जाने की सोच रहे है या तैयारी शुरु कर चुके है तो जनाब पैकिंग करने से पहले इस खबर को पढ़ ले, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप को मुसीबत झेलनी पड़ेगी और आप परेशान हो जायेंगे। जी हां, आपको बता दे कि इस बार अमरनाथ यात्रा पर 40 से अधिक खाने-पीने की वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं तीर्थयात्रियों को शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनायें रखने के लिए प्रतिदिन कम-से-कम 5 किलोमीटर पैदल चलने की सलाह दी जा रही है।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने जिन खाने-पीने की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है उनमें पुलाव, तला चावल, पूड़ी, पिज्जा, बर्गर, भरवा परांठा, डोसा, मक्खन-ब्रेड, अचार, चटनी, तला पापड़, चाउमीन सहित अन्य तले हुए खाद्य पदार्थ शामिल है।
विदित हो कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरु होगी जिसके लिए दो रास्ते है, जिनमें अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा नुवान-पहलगाम का मार्ग है और गादरबल जिले में दुर्गम चढ़ाई वाला 14 किलोमीटर लंबा रास्ता शामिल है।