जिला प्रशासन के द्वारा इन यात्रियों को अपने-अपने घर पहुंचाने का बंदोबस्त करवाया जा रहा है.
सभी यात्रियों को समाहरणालय में रखा गया है.इन यात्रियों में अररिया के 24, किशनगंज के दो, दरभंगा के नौ समस्तीपुर के तीन और सीतामढ़ी के दो यात्री हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कुछ को ज्यादा चोटें के निशान हैं, जिनका इलाज जिला प्रशासन के जरिये से कराया गया है. चिकित्सा, भोजन आदि का बंदोबस्त किया गया है. उसके बाद सभी यात्रियों को अपने गृह जिले के लिए रवाना किया जाएगा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ एसएन दिवाकर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. सांसद और अधिकारियों ने यात्रियों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ने लगीं, बोगी में तहलका मच गया. हर कोई अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा था. इमरजेंसी विंडो से किसी तरह बाहर निकले. वहीं, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दर्दनांक रेल हादसे के बाद अररिया आए सभी यात्रि डरे हैं. इन सभी पर भगवान की कृपा रही कि ये लोग सुरक्षित हैं. इन सभी को अपने गृह जिला पहुंचाने की बंदोबस्त करवाई जा रही है.