कीटनाशक पिलाने के बाद लड़की को बगीचे में छोड़कर मौके से सभी भाग निकले.
लड़खड़ाते हुए लड़की घर आ गई. तब उसने अपनी दादी को सारी बात बताई.बताया जा रहा है कि जब दरिंदे लड़की का रेप कर रहे थे तो उस वक्त उसके मोबाइल पर पिता का फोन आ रहा था. उसके बावजूद सभी रेप करते रहे. सभी लड़के गांव के ही रहने वाले हैं. लड़की के पिता पटना में गार्ड की नौकरी करते हैं. हर दिन की तरह गुरुवार की रात्रि भी बेटी का हालचाल लेने के लिए 11 बजे फोन किया और उसी समय दरिंदे रेप की घटना को अंजाम दे रहे थे.इस घटना में लड़की के पिता और दादी का बोलना है कि घर से जबरदस्ती 5 की संख्या में मनचले उठा ले गए थे. आम के बगीचे में ले जाकर रेफ किया. शौचालय साफ करने वाली कीटनाशक दवा पिला दी. लड़की जब घर लौटी तो उसने पूरी बात बताई. उसके बाद इन्होंने पुलिस को जानकारी दी.पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच-पड़ताल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची महिला पुलिसकर्मी पल्लवी कुमारी ने बताया कि लड़की की अवस्था अब भी नाजुक है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. जो दुर्घटना हुई है वह लड़की की दादी बता रही है. मेडिकल जांच-पड़ताल होने के बाद पता चलेगा कि रेफ हुआ है या नहीं. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.