राज्य के सभी जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर बुधवार को बारिश हुई लेकिन प्रमुख रूप से 13 शहरों में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.
पूर्वी चंपारण में 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई तो बांका जिले में 48.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. उसके अलावा किशनगंज में 45.2, मधेपुरा में 45.4, भागलपुर में 45.0, खगड़िया में 35.8, सुपौल में 34.6, दरभंगा में 32, अररिया में 30, जमुई में 28.5, पूर्णिया में 27.0, कटिहार में 26.3 और मुंगेर में 26.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई है.बुधवार को एक-दो जिलों को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में 32 से 34 डिग्री के आसपास टेंपेरेचर रहा. सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर वाल्मीकि नगर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम टेंपेरेचर किशनगंज में 28 डिग्री रहा. पटना में भी टेंपेरेचर में काफी गिरावट रही. मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को 4.8 डिग्री की गिरावट के साथ 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. एक निम्न दाब इलाके उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश एवं उसके आसपास स्थित है. इसके असर से आज राज्य के सभी जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने एवं वज्रपात का अनुमान जताया गया है.