आम आदमी के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को 2024 का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.
बीजेपी दफ्तर के ठीक सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विकास कुमार ज्योति ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में एक ओर अरविंद केजरीवाल की बड़ी पिक्चर लगी है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए पिक्चर लगा है. इस पिक्चर के नीचे लिखा गया है कि 'ना आशा है ना विश्वास है, संभल कर रहना देश के लोगों ये नीतीश कुमार हैं, मोदी जी का खासम खास हैं' और सबसे नीचे लिखा है 'भावी प्रधानमंत्री 2024 अरविंद केजरीवाल'.पोस्टर लगाने वाले विकास कुमार ज्योति ने बताया कि नीतीश कुमार के विरुद्ध चलने वाले सांसद हरिवंश राय जो मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद वे संसद भवन के उद्घाटन में चले गए लेकिन नीतीश कुमार ने उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. नीतीश कुमार कहीं ना कहीं अभी भी मोदी के साथ हैं इसलिए नीतीश कुमार पर विश्वास करना सही नहीं है. नरेंद्र मोदी के विरुद्ध प्रधानमंत्री का एक ही चेहरा है वह अरविंद केजरीवाल हैं, उनके सिवा कोई नहीं है. कांग्रेस तो पहले ही कैंसर बीमारी से ग्रसित है.वहीं, बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं पर ताना कसा है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि विपक्षी बैठक में जितने नेता आ रहे हैं उनका चाल चरित्र और चेहरा देश की जनता जानती है और इसी को लेकर हम लोग पोस्टर के जरिए जनता को उनके चरित्र के बारे में बताने का प्रयास किए हैं.