22 वें विधि आयोग को समान नागरिक संहिता पर आम जनता और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों से विचार विमर्श और सलाह मांगने को भी बोला गया था.
बता दें मीटिंग में 31 सांसद और कमेटी के सभी मेंबर्स सम्मिलित होंगे. सभी से यूसीसी पर उनकी सलाह मांगी जाएगी और उन पर विचार किया जाएगा.वहीं, लोकसभा चुनाव के पहले देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बहस तेज हो गई है. पीएम मोदी के एक वर्णन के बाद इस बात की जिक्र उठने लगी है कि क्या केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने की व्यवस्था में है. पीएम मोदी ने भोपाल में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोला कि एक घर में दो नियम हो तो क्या घर चल पाएगा? ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? वहीं, पीएम मोदी के वर्णन के बाद सिसासी घमासान प्रारंभ हो गया है. विपक्ष ने इसे ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है.