बिहार में अभी पूरी तरह वर्षा भी प्रारंभ नहीं हुई है, उससे पहले ही पुल धंसने के बाद इसका निर्माण कर रही कम्पनी जीआर इंफ्रा कंपनी के कामों पर प्रश्न उठने प्रारंभ हो गए हैं.
अभी इस सड़क पर कई पुलों का निर्माण होना है.
94 किलोमीटर लंबी अररिया-गलगलिया सड़क पर दो पैकेज में कार्य होना है. पहले पैकेज में, जहां गलगलिया से बहादुरगंज के बीच कार्य है, वहीं दूसरे पैकेज में बहादुरगंज से अररिया के बीच निर्माण होना है. इस योजना में लगभग 1546 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. इस मामले में एनएचएआई, पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुल पर अभी यातायात प्रारंभ नहीं हुआ है. इन्होंने बोला कि पुल धंसने की जानकारी के बाद जांच-पड़ताल की जा रही है.इधर, किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बोला कि उन्हे भी इसकी जानकारी मिली है। पुल का एक पाया धंसा है. उन्होंने बोला इस पुल का निर्माण काम एनएचएआई द्वारा एक कंपनी से करवाई जा रही है, जो भी कारवाई की जानी है उनकी तरफ से किया जाना है.