वह बारात में डांस देखने के लिए शाम लगभग 7 बजे निकला था.
देर रात्रि जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच गुरुवार की शाम उसका लाश बरामद किया गया. फिर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर परिवार वाले मौका-ए-वारदात पर आए.
मो. यूसुफ को पुलिस ने बताया कि रियाज का मोबाइल 7 बजकर 52 मिनट पर बंद हुआ था. फोन कर के दोस्तों के द्वारा बुलाया गया था. पिटाई के बाद मुखड़े पर ईंट या पत्थर से मारकर कत्ल की गई है. हालांकि मो. यूसुफ का बोलना है कि उनके पोते रियाज का किसी से कोई मतभेद नहीं है. साथ ही इन्होंने बताया कि उसके मोबाइल से ही उसकी मृत्यु का राज खुल पाएगा.बहरहाल पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में तहलका मच गया है. पुलिस के अनुकूल मृत्यु का वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु कैसे हुई इसका पता चल पाएगा.