संवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) 2023 की बेंगलुरु में शुरुआत हुई। श्री कांतिराव स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से ही सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया।
शुरुआती 15 मिनट के भीतर ही भारतीय टीम ने 2 गोल कर दिए थे।
हालांकि, जब पहला हॉफ खत्म होने वाला था तभी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी में भिड़ंत हो गई। दरअसल, भारतीय कोच इगोर स्मिक ने मैच के दौरान ही पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल्ला से बॉल छीन ली। इस लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भिड़ंत हो गई। कुछ खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की।
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री और पाकिस्तानी फुटबॉल टीम के कप्तान हसन बशीर ने बीच बचाव करते हुए माहौल शांत कराया। इसके बाद रेफरी ने इगोर स्मिक और भारतीय मैनेजर को रेड कार्ड दिखाया।
रेफरी ने भारतीय खिलाड़ी संदेश छिंगन और पाकिस्तानी खिलाड़ी रईस नबी और पाकिस्तान के हेड कोच शहजाद अनवर को येलो कार्ड दिखाया। पहले हाफ के बाद भारतीय टीम की मदद के लिए सहायक कोच महेश गवली मैदान पर मौजूद रहे।