अपराध के खबरें

ओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर पटना स्टेशन पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, मिल रही है अपनों की सूचना

संवाद 


ओडिशा रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident) को लेकर पटना जंक्शन (Patna Station) पर रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline Number) जारी किया गया है. इससे लापता लोगों के परिवार वालों को अपनों की सूचना नहीं मिल पा रही है. ऐसे में देश भर में रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पटना जंक्शन पर कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पटना रेलवे स्टेशन पर रेनीगुंटा, विजयवाड़ा, राजमुंद्री, तिरुपति इन चार शहरों के नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.


ओडिशा रेल दुर्घटना में बिहार के 7 लोगों की मृत्यु , 36 जख्मी , 10 लापता हैं.

 वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी ने यात्रियों की सहायता के लिए अधिकारियों की एक टीम को ओडिशा जाने का आदेश दिया है. इन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भयंकर ट्रेन हादसे में बिहार के यात्रियों को आवश्यक सहायता पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी. वरीय अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम गठित की गई है.'ओडिशा के बालासोर जाने वाली चार सदस्यीय टीम में आईएएस एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी अविनाश कुमार और एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट शहरयार सम्मिलित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल पूरे घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुघर्टना में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के यात्रियों एवं इनके परिवार वालों की मदद के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.   मुख्यालय, हाजीपुर: 9771425969

दानापुर: 7759070004

समस्तीपुर: 97714 28963

सोनपुर: 97714 29999


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live