डायल 112 की टीम द्वारा इसकी जानकारी साइबर थाना को दी गई.
उसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के आदेश पर उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उसके बाद अपार्टमेंट में छापेमारी कर 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, फिर दोनों के निशानदेही पर जमुई रेलवे स्टेशन के पास से 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.एसडीपीओ ने बताया कि 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई शास्त्री चौक निवासी रविशंकर कुमार, आनंद कुमार, सोनू कुमार, हर्ष कुमार के रूप में हुई है. उसके अलावा सीवान जिला के आसार थाना इलाके अंतर्गत सहसराय गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है. छानबीन के दौरान में यह सामने आया है कि सभी अपराधी माइकल रेड्डी और रेड्डी बुक विड्राल के नाम से आनलाइन गेमिंग में लोगों को फंसाते थे. सट्टेबाजी के नाम पर पैसा लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इस दौरान जीते हुए एक-दो लोगों को पैसा भेज भी देते थे. साथ ही हवाला के माध्यम पैसों का लेनदेन किया जाता था.पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश माइकल रेड्डी के सहयोगी दुर्ग जिला के भिलाई थाना इलाके अंतर्गत शारवी चौक निवासी अनिल साव के बोलने पर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. वहीं, पुलिस ने जितने भी बैंक चेक बुक, पासबुक, अकाउंट तथा एटीएम कार्ड जब्त किया है, वह सभी किसी अन्य व्यक्ति का है, जो इन लोगों ने उधार पर लेकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए किया था. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.