हालांकि काफी ज्यादा खोजबीन के बाद भी रिया का रात तक पता नहीं चल सका था.
घटना के विषय में किशोरी के पिता रुदल कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर 3 बजे बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. फिर वापस नहीं आई. सहेली से पूछताछ की गई थी. उसने बताया था कि तालाब की ओर गई है. तालाब की ओर भी जाकर हमलोगो ने बहुत ढुंढा लेकिन नहीं मिली. सुबह-सुबह जब तालाब से किशोरी का लाश बरामद किया गया तो हल्ला होने के बाद पता चला. पिता ने बोला कि धूप रहने के कारण बेटी तालाब में नहाने गई होगी और डूब गई.भागन बिगहा ओपी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तालाब से किशोरी का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. परिवार वालों ने बताया कि ट्यूशन पढ़ने गई थी और फिर नहीं लौटी. हालांकि पिता का बोलना है कि धूप होने के वजह से वह तालाब में नहाने गई होगी और डूब गई होगी. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.