सिवान के मैरवा थाने के कैथवलिया गांव में बधाई संदेश का गाना नहीं गाने पर पवरिया का काम करने वाले 40 वर्षीय युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि मृतक नियाज अली के घर पर चार लोग सेराज, अब्बास एवं अन्य पवरिया का गाना एवं नाच आने के लिए साटा बुक करने आए थे वहीं मृतक के द्वारा मना करने पर उसके साथ रंगबाजी करने लगे और घर से खींच कर ले गए तथा गली में ले जाकर सीने और पेट पर चाकू से वार कर दिया जिससे मृतक घायल हो गया और अस्पताल ले जाते ले जाते उसने दम तोड़ दिया। वही अपराधी अपने परिजनों के साथ घटना के बाद फरार हो गए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं गांव के लोगों ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य तथा अपने पीछे 4 बच्चे और बीवी को छोड़ गया है।