पटना। पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर इस धरती पर दूसरी कोई सेवा नहीं है चिकित्सक सही मायने में धरती के भगवान हैं बिहार में निजी क्षेत्र में जिस प्रकार बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है उल्लेखनीय है डॉ अमर कुमार सिंह डॉक्टर ममता सिंह डॉक्टर नीरज कुमार जैसे उत्कृष्ट चिकित्सक बिहार की शान है यह बातें आज पटना के सगुना मोर इलाके में अतुल्यम डायग्नोस्टिक्स एंड थेरापीटिक्स का शुभारंभ करते हुए बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहीं। इससे पहले उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया डॉ अमर कुमार सिंह डॉक्टर ममता सिंह डॉक्टर नीरज कुमार ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक चिकित्सक डॉ अमर कुमार सिंह ने कहा कि अतुल्यम सगुना मोर इलाके में खोलने के पीछे मुख्य मकसद है इस इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना। उन्होंने कहा कि बिहार में उचित चिकित्सीय जांच की बेहतर व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में नहीं है पटना के सगुना मोर दानापुर इलाके में सेंटर की स्थापना के पीछे मुख्य मकसद है कि इस इलाके के साथ ही साथ शाहाबाद औरंगाबाद और उत्तर बिहार से आने वाले लोगों को आसानी से चिकित्सीय जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। संस्थान के निदेशक डॉ ममता सिंह ने कहा कि उनके सेंटर में डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम एक्सरे 3D 4D अल्ट्रासाउंड एंड कलर डॉप्लर मल्टी डायरेक्टर वॉल्यूम सिटी स्कैन आर अल्ट्रा फास्ट 24 चैनल डिजिटल एमआरआई विजुअल आर्ट इंटरवेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी। संस्थान के निदेशक मंडल के सदस्य चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार ने कहा अतुल्यम का एकमात्र मकसद है पीड़ित मानवता की सेवा यू को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना। सर्व विदित हो कि अपने गम की मुख्य शाखा राजेंद्र नगर रोड नंबर 2 में डॉक्टर अमर इमेजिंग क्लिनिक के नाम से वर्षों से संचालित है या संस्थान बिहार राज्य भवन को बरसों से डायग्नोस्टिक सुविधा भी उपलब्ध कराता है संस्थान का दूसरा सेंटर अतुल्यम के नाम से कंकड़बाग मैन रोड में भी उपलब्ध है। संस्थान के पास बिहार का अत्याधुनिक जांच सुविधाएं वाला विस्तृत चिकित्सीय सिस्टम उपलब्ध है गरीब मरीजों के लिए यहां 50 फीसद की छूट की भी व्यवस्था है मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतरी के लिए संस्थान वर्षों से लगा हुआ है। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में डॉक्टर शांभवी डॉक्टर संतोष एवं डॉक्टर राजू पदमश्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।