अपराध के खबरें

बॉलीवुड में बड़ी पहचान की और बिहार की बेटी रश्मि रंजना

अनूप नारायण सिंह 
सपने देखना और उन्हें साकार करने में बड़ा अंतर होता है इन दिनों बिहार की एक बेटी फिर चर्चा में जिस ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपना मुकाम स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है नाम है रश्मि रंजना का।28 मई 1990 को पटना में जन्मी रश्मि रंजना के पिता का नाम प्रेम सागर और मां का नाम रोशलिन है। पटना के बीएन कॉलेज और ओरिएंटेड कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रश्मि ने दिल्ली की तरफ रुख किया। रश्मि कहती है कि पटना मैं पदाई लिखाई के बाद मैं पटना के बीपीओ मैं जॉब करने लगी उसके बाद एक साल बाद आगे बदने के लिये नई दिल्ली गयी। वहाँ भी एमएनसी में जॉब किया साथ साथ बॉलीवुड मैं बचपन से इंटरेस्ट होने के कारण सोचा बहुत हुआ अब मुंबई जाने की बारी है मुंबई मैं अपने पूरे परिवार को लेके शिफ्ट हुई । उसके बाद लोगो को लगा मैं वहाँ एक्टिंग के लिए गई हूँ लेकिन दर असल बात ये थी की मुझे डायरेक्शन और प्रोडक्शन मैं काम करना था लेकिन लोग मुझे ऑडिशन बताने लगे मैंने सोचा ऑडिशन के बहाने मैं कांटेक्ट बनाती हूँ ताकि मैं प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट मैं जॉब कर सकु उसके बाद फिर क्या ७ माहीं गुज़ारने के बाद मुझे एक प्रोडक्शन से कॉल आयी इंटर्नशिप के लिये लेकिन जब मैं वहाँ गई तो मुझे जॉब ऑफर हो गया क्योंकि ये साथ महीने मैं मैंने ख़ुद से ज्ञान लिए कैसे क्या काम करते है फिर क्या था उसके बाद दंगल चैनल का एक टीवी शो किया एसोसियट क्रिएटिव हेड फिर मैंने शिमारू का टीवी शो किया क्राइम वर्ल्ड उसमे भी एसोसियट क्रिएटिव हेड फिर मुझे एक फीचर फ़िल्म मिली जिसमे मैं क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया , पंजाबी सॉंग किए ऐज़ ए क्रिएटिव हरियाणवी सॉंग किया ऐसे ए क्रिएटिव हेड ईआर मेरा सफ़र यन्हा सी स्टार्ट हो गया अब तो इंडस्ट्री मैं मैं बहुत लोग को जानती हूँ ओर अच्छे अच्छे पहचान है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live