हमलावरों को ये अंदेशा था कि चौकीदार के द्वारा ही शराब कारोबार की जानकारी देने की वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
इस कारण से बदमाशों ने चौकीदार के घर हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया, जिसमें चौकीदार के एक पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. साथ ही चौकीदार के दो पौत्र भी गोली लगने से घायल हो गए. घटना के बाद परिवार वालों ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चौकीदार एक पौत्र की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया. दूसरे पौत्र की उंगली में गोली लगने की वजह से मामूली घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गुंडों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.