सूचना के अनुकूल, विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बिहार के चर्चित उद्योगपति हैं.
मुख्य पेशा ठेकेदारी रहा है. हालांकि इनके पास कुछ फैक्ट्री भी हैं. फैक्ट्री में खास रूप से ये छड़ का धंधा करते हैं. जिक्र ये भी है कि हाल के दिनों मे ये इथेनॉल की फैक्ट्री भी प्रारंभ करने वाले थे. ठेकेदारी भी बड़े पैमाने पर चलती है. अब एकाएक छापेमारी से जिले में तहलका मच गया है.बताया जा रहा है कि श्रीकृष्णा नगर स्थित आवास के अलावा टीम मटिहानी थाना इलाके के मटिहानी गांव और फुलवरिया थाना इलाके स्थित फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों का बोलना है कि सुबह होने से पहले ही करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ी अजय सिंह के आवास के आसपास आई और रुक गई. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि जांच एजेंसियों के आने की टाइमिंग पर भी प्रश्न उठ रहे हैं. कल पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक है. विपक्षी पहले से ही इल्जाम लगा रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को चिंतित किया जा रहा है.