किशोरी ने घर आ कर सारी बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद पीड़िता के मां के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
एफआईआर में पीड़िता ने वारदात में सम्मिलित युवकों का नाम बंशी यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव, चंदीप यादव सहित अन्य को बताया है.इस घटना को लेकर नौहट्टा थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि गांव में एक बारात आई थी. पीड़िता अपने कुछ सहेलियों के साथ बारात देखने गई गई थी. उसी वक्त उसके साथ सामूहिक रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लड़की को मेडिकल जांच-पड़ताल के लिए अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, बता दें कि नौहट्टा थाना इलाके में एक महीना के अंदर यह तीसरी घटना है. इस तरह की शर्मनाक वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.