तीन दिन के जी 20 के प्रोग्राम के बाद आज नालंदा विश्वविद्यालय का दर्शन करने आए टीम को जीविका दीदियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
जी 20 टीम की टीम के आगमन को लेकर हिफाजत की चाक-चौबंद बंदोबस्त की गई थी.
नालंदा पहुंचे जी 20 टीम के सदस्य सह मीडिया प्रभारी पवन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बोला कि आज पूरे विश्व में मजदूर कार्य कर रहे हैं, उनको उचित मानदेय मिलना चाहिए. हमारा कार्य है प्रशासन और मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना. लेबर को सही से और वक्त से उसका अधिकार मजदूरी मिल जाए. इसके लिए हम लोग भिन्न भिन्न देशों के सरकारों से बात करेंगे. इसी लेकर आगामी जुलाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी हम लोगों की बैठक निर्धारित की गई है. बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष देखने के बाद जी 20 के सदस्यों ने मीडिया को संबोधित किया.