इस मामले में एनडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई है.
मिली सूचना के अनुकूल खिरियावं पंचायत के खिरिआव गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला का 12 वर्षीय बेटा रंजन कुमार ओवरब्रिज के पिलर में फंस गया है. शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह पिछले दो दिनों से लापता था. जिसकी खोज परिवार वाले कर रहे थे. बुधवार को दोपहर में पुल से एक महिला ने रोते हुए आवाज सुनी. महिला ने पुल के पिलर में बच्चे को फंसा हुआ देखा. उसके बाद लोगों की इसकी जानकारी दी. लोगों ने इसकी जानकारी बच्चे के परिवार वालों को दी. परिवार वालों ने पहले अपने स्तर से फंसे बच्चे को निकालने का प्रयत्न किया, लेकिन जब वो सफल नहीं हुए तो इसकी जानकारी प्रशासन को दी जानकारी मिलते ही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची. मौके पर बीडीओ मोण्जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल और जनप्रतिनिधि आ गए. पुल के पिलर के अंदर कई घंटों से फंसे बच्चे की हालत ठीक नहीं होने की भी आशंका जताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है. इस घटना में एनडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई है.