अपराध के खबरें

'PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी को दर्जा कब मिलेगा?' अमित शाह के आने से पूर्व JDU ने पूछे 12 प्रश्न

संवाद 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसके पूर्व ही सियासत प्रारंभ हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी की तरफ से 12 प्रश्नों के जवाब मांगे गए हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (JDU Rajeev Ranjan) ने 12 अहम प्रश्न पूछे हैं. राजीव रंजन ने आग्रह किया है कि अमित शाह लखीसराय में रैली के दौरान अपने भाषण में इन 12 प्रश्नों का जवाब दें जिससे बिहार को लेकर उनकी मंशा का पता चल सके.
1) वन नेशन वन टैरिफ क्यों लागू नहीं कर रही केंद्र सरकार?


2) हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?


3) बिहार को खास पैकेज, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा कब मिलेगा?


4) किसानों की आय कब होगी दोगुनी?


5) किसानों से अधिक कॉरपोरेट व्यापारियों को इतनी कर्ज माफी क्यों?

6) दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में सम्मिलित होने वाले नेताओं के अपराध पर बीजेपी चुप क्यों हो जाती है?


7) बीजेपी नेताओं के विरुद्ध सीबीआई और ईडी का केस दर्ज क्यों नहीं होता?


8) प्रधानमंत्री बिहारियों को इतनी हीन भावना से क्यों देखते हैं?


9) सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने राजकीय अवकाश का एलान किया. केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?


10) पूर्णिया हवाई अड्डे की शुरुआत के वादे का क्या हुआ?

11) बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत वंचित वर्ग के छात्रों को दूर क्यों रखा जा रहा है?

12) सेना बहाली में 25 फीसद अग्निवीर रिटायरमेंट के बाद सेना में जाएंगे लेकिन बचे हुए 75 फीसद अग्निवीरों का क्या होगा? अनुकंपा का लाभ आखिर उन्हें क्यों नहीं?

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इलाके में गरजने वाले हैं.



कुछ दिनों पूर्व ही पटना में विपक्षी एकत्व की बैठक हुई थी. उसके बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है. बीजेपी कई दिनों से इस प्रोग्राम को लेकर बंदोबस्त भी कर रही थी. अब शाह के दौरे से पहले आरजेडी और जेडीयू आक्रमणकारी है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live