बिहार सरकार पर खूब जमकर हमलावर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टीन का चश्मा पहन कर बैठे हुए हैं, जहां केंद्र सरकार द्वारा पुल समेत इतनी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं वो उन्हें नहीं दिखती है, वहीं वो ऐसे गुब्बारे में हवा भर रहे हैं जो उड़ नहीं सकती.
साथ ही उनके विपक्षी एकत्व में नवीन पटनायक और केसीआर सम्मिलित नहीं हुए हैं.
वहीं कांग्रेस भी 350 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है उनके साथ कैसे गठबंधन होगा. ऐसा ही कुछ हाल ममता बनर्जी का भी है. वहीं राजद पर ताना कसते हुए सुशील मोदी बोला कि जब लालू यादव ने आडवाणी जी का भी रथ रोका था और उसके 2 वर्ष बाद बीजेपी की सरकार बन गई अब वो नरेंद्र मोदी का आपति कर रहे हैं जिनके पास 303 सीटें हैं और उनकी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है.
शनिवार की शाम केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुजफ्फरपुर में व्यवसायियों से संवाद करने आए थे पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जहां इन्होंने एक बार फिर से जेडीयू और नीतीश कुमार पर जोरदार आक्रमण बोला है.