अपराध के खबरें

मोहनिया SDM के कई जगहों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार और आय से अधिक धन का मामला

संवाद 


बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम निरंतर भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने में जुटी है. गुरुवार (1 जून) की सुबह मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के कई जगहों पर छापेमारी हो रही है. मोहनिया स्थित एसडीएम के आवास पर पटना से 10 सदस्यीय विजिलेंस की टीम आइ है. साथ में महिला थाने की टीम भी है. सुबह के लगभग 8 बजे से ये छापेमारी हो रही है. मोहनिया के अलावा पटना और बेतिया में यह छापेमारी हो रही है.पटना के जयप्रकाश नगर स्थित एक फ्लैट में यह रेड हो रही है. विजिलेंस की टीम फ्लैट के अंदर कागजात और बाकी चीजों को खंगाल रही है. 

मामला भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का है.

 मोहनिया एसडीएम आवास पर यह दूसरी बार छापेमारी हो रही है. पूर्व में जब जितेंद्र गुप्ता एसडीएम थे तो भी विजिलेंस की टीम रेड की थी. आज फिर एक बार छापेमारी हो रही है.आय से अधिक धन के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद पर इल्जाम है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख 25 हजार 06 रुपये की संपत्ति प्राप्त की है. स्पेशल जज विजिलेंस पटना द्वारा एसडीएम के विरुद्ध सर्च वारंट निर्गत किया गया है. उसके बाद आज अब छापेमारी हो रही है.एसवीयू की तरफ से शुरुआती तौर पर जो सूचना दी गई है इसके अनुकूल सत्येंद्र प्रसाद ने अलग-अलग पदों पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति प्राप्त की है. निरंतर इनके विरुद्ध शिकायत मिल रही थी. उसके बाद जांच-पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया. इस एफआईआर को पटना में बीते बुधवार यानी 31 मई को दर्ज किया गया है. फिलहाल क्या कुछ मिला है यह दोपहर के बाद या शाम तक विजिलेंस की तरफ से बताया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live