मामला भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का है.
मोहनिया एसडीएम आवास पर यह दूसरी बार छापेमारी हो रही है. पूर्व में जब जितेंद्र गुप्ता एसडीएम थे तो भी विजिलेंस की टीम रेड की थी. आज फिर एक बार छापेमारी हो रही है.आय से अधिक धन के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद पर इल्जाम है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख 25 हजार 06 रुपये की संपत्ति प्राप्त की है. स्पेशल जज विजिलेंस पटना द्वारा एसडीएम के विरुद्ध सर्च वारंट निर्गत किया गया है. उसके बाद आज अब छापेमारी हो रही है.एसवीयू की तरफ से शुरुआती तौर पर जो सूचना दी गई है इसके अनुकूल सत्येंद्र प्रसाद ने अलग-अलग पदों पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति प्राप्त की है. निरंतर इनके विरुद्ध शिकायत मिल रही थी. उसके बाद जांच-पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया. इस एफआईआर को पटना में बीते बुधवार यानी 31 मई को दर्ज किया गया है. फिलहाल क्या कुछ मिला है यह दोपहर के बाद या शाम तक विजिलेंस की तरफ से बताया जा सकता है.