यह मामला दानापुर के फुलवारी शरीफ का है.
एनआईए और एटीएस की टीम पटना पुलिस के साथ मिलकर के फुलवारी शरीफ इमरते सरिया के सामने एक बुक स्टॉल पर छापेमारी कर रही है.
मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी के यहां छापेमारी की जा रही है. 2 बजे रात्रि से टीम लगी हुई है लेकिन कुछ प्राप्त नहीं हुआ है और निरंतर बुक स्टॉल की जांच-पड़ताल कर रही है. जांच में रियाजुद्दीन भी एनआईए की टीम को बोला है कि अगर किसी प्रकार की आपत्तिजनक बुक मिलता है तो उसकी जांच ले जाकर कर सकते हैं अगर हम गलत है तो हमें आप गिरफ्तार भी कर सकते हैं.
बता दें कि पिछले वर्ष फुलवारी शरीफ टेरर मॉडल जो सामने आया था उसमें एनआईए की टीम को एक विजन डॉक्यूमेंट मिला था, जिसमें 2047 तक भारत को कैसे इस्लामिक राष्ट्र बनाया जाए उसकी पूरी बात लिखी गई थी. सूत्रों के अनुकूल एनआईए की टीम को जानकारी है कि उस विजन डॉक्यूमेंट की छपाई का कार्य इसी दुकान में हुआ था. सबूत तलाशने में एनआईए की टीम लगी हुई है.
वहीं, दरभंगा में भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. बहेरा थाना इलाके के गाजियाना गांव और छोटकी बाजार में एनआईए की छापेमारी कर रही है. एक संदिग्ध युवक को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. पटना में मदरसा में पढ़ाई करता था. अरबी भाषा को ट्रांसलेट करने में माहिर है. आईएसआई से व्यक्ति का संपर्क होने का एनआईए को लीड मिला है. दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने पुष्टि की है. सूत्रों के अनुकूल पीएफआई माजरे मे संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.