देशभर के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी करेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
इसके लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। यहां आपको फॉर्मर कॉर्नर में बेनिफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको पूछी गई जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है। डिटेल्स दर्ज करने के बाद बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।
अब तक जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्पापन नहीं कराया है। उनके खाते में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इन दोनों काम को करा लेना चाहिए।