विभीषण जब चिल्लाने लगा तो परिवार के लोग भागे घटनास्थल पर आए.
घटना देख परिवार वाले भौंचक रह गए. इसके बाद परिवार वालों ने मामले की जानकारी धमौल ओपी की पुलिस को दी.बताया जा रहा है कि विभीषण अपने बड़े भाई विपिन के साथ ही धमौल बाजार में एक सैलून में कार्य करता था, जिससे दोनों भाई अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. परिवार के लोगों ने बताया कि बड़ा भाई विपिन हमेशा अपनी मां और बहन से झगड़ा करता था, जिसे लेकर विभीषण अपने बड़े भाई को लड़ाई नहीं करने के लिए मना करता था. 20 दिन पहले भी विभीषण को किसी बात को लेकर विपिन ने दांत काट लिया था और जान से मार देने की धमकी भी दी थी. मृतक की पत्नी राखी कुमारी ने बताई कि 20 दिन पहले ही विपिन बोला था कि हम तुम्हारे पति और बेटे को काट देंगे, जिसके बाद आज सोए अवस्था में वारदात को अंजाम दिया है.वहीं, घटना के दौरान मां कौशल्या देवी और छोटा भाई लालू कुमार आक्रमण से बचाने के लिए आए तो विपिन ने मां कौशल्या देवी के गर्दन और हाथ पर आक्रमण कर दिया और लालू के गर्दन और पीठ घायल हो गया. ग्रामीणों के सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. धमौल ओपी के थाना प्रभारी बैजनाथ प्रसाद ने बताया है कि जानकारी मिलने पर गांव आए. आरोपी भाई और भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टि में भाई पर कत्ल का इल्जाम लग रहा है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.