अपराध के खबरें

भारत व्‍यापार संवर्धन संगठन के पुनर्विकसित परिसर का 26 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा

संवाद 

भारत व्‍यापार संवर्धन संगठन के पुनर्विकसित परिसर का 26 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा। यह जी-20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा। एक सौ 23 एकड़ के क्षेत्र वाला प्रगति मैदान परिसर देश की बडी बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों का केन्‍द्र बन गया है। आधुनिक और पुनर्विकसित अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केन्‍द्र की गणना दुनिया के उन शीर्ष दस केन्‍द्रों में की जाती है जिनमें जर्मनी के हेनोवर प्रदर्शनी केन्‍द्र और शंघाई में राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केन्‍द्र जैसे जाने माने स्‍थल शामिल हैं। इसमें सात हजार लोगों के बैठने की और काफी बडे स्‍तर पर सम्‍मेलन और अंतरराष्‍ट्रीय शिखर सम्‍मेलन आयोजित करने की क्षमता है। इसमें सात अत्याधुनिक कला प्रदर्शनी कक्ष और एम्‍फी थिएटर है जिसमें तीन हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। परिसर में आगंतुकों के लिए पांच हजार पांच सौ गाड़ियां सुविधापूर्वक खडी करने की पार्किंग व्‍यवस्‍था है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live