बिहार के मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए खूनी खेल को अंजाम दिया गया है. एक वकील के घर में घुसकर पांच लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर और एक बॉडी गार्ड की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि, वकील और 2 बॉडी गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक और गार्ड ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.शुक्रवार देर रात 2 बाइक सवार 4 बदमाश वकील सैयद कासिम हसन के घर में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना प्रारंभ कर दीं. इस फायरिंग में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही, उनके बॉडी गार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन की मौका-ए-वारदात पर ही मृत्यु हो गई.वहीं वकील सैयद कासिम हसन समेत 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक और बॉडी गार्ड राहुल कुमार ने भी दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, प्रॉपर्टी के तकरार में इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले पर SSP राकेश कुमार ने बोला कि शुरुआती सूचना के आधार पर यह मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ लगा है. 5 लोगों को गोली लगी है. 2 की मृत्यु हो घई है और 3 लोग जख्मी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.एसएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ करा दी गई है और घायलों का इलाज जारी है. इससे पहले वर्ष 2020 में भी मेयर समीर कुमार की कत्ल कर दी गई थी. इस वारदात में भी प्रॉपर्टी को ही तकरार का जड़ माना जा रहा था.