अपराध के खबरें

दरभंगा में 30 जुलाई तक कई सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिबंध, इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ये सारे एप्लिकेशन

संवाद 


बिहार के दरभंगा में आज गुरुवार (27 जुलाई) की शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक कई सोशल नेटवर्किंग साइट को प्रतिबंध किया गया है. गुरुवार को जिला जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक ने निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में सामाजिक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 की धारा-5 के तहत जिले में 27 जुलाई की शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट को निलंबित किया गया है.

Facebook

Twitter

WhatsApp

QQ

WeChat

Qzone

Tumblr

Google+

BaiduSkype

Viber

Line

Snapchat

Pinterest

Telegram

Reddit

Snapfish

YouTube (upload)

VincVinc

Xanga

Buaanet

Flickr
Other social networking sites meant for mass messaging


बता दें कि मुहर्रम प्रारंभ होते ही दरभंगा में निरंतर दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है.

 जिला प्रशासन की तरफ से एक जगह मामले को शांत कराया जाता है कि दूसरी जगह मामला भड़क जाता है. पहली घटना 21 जुलाई की रात्रि की है. बिरौल थाना क्षेत्र में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. दूसरी बार तनाव 23 जुलाई को देखने को मिला था. रविवार को दिन के 12 बजे मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर मंदिर के सामने मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर पत्थरबाजी हुई थी.तीसरी बार तनाव रविवार को ही कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शव को जलाने को लेकर हुआ था. लोगों ने कई गाड़ियां फूंक डाली थी. 24 जुलाई सोमवार की रात्रि कमतौल थाना क्षेत्र में मुहर्रम की मिट्टी लाने जा रहे जुलूस में हनुमान मंदिर के सामने डीजे बजाने को लेकर फिर तनाव पैदा हो गया. दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. 25 जुलाई को मनीगाछी थाना इलाके के इजरहटा गांव स्थित मठ्ठाराही टोल में विवाद सामने आया था. खूब जमकर मारपीट हुई थी. 26 जुलाई की रात्रि सिमरी थाना इलाके के बनोली गांव में मुहर्रम झंडा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. अब मामले को शांत करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live