यहां डॉक्टर गिन्नी सिन्हा ने 4 को मृत घोषित कर दिया.
मरने वालों में तरुण दास का पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष), रतन दास का पुत्र मोहन कुमार (18 वर्ष), संजय दास का 14 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार और 16 साल का पप्पू कुमार सम्मिलित है. सभी कोढ़ा प्रखंड के एक ही गांव खेरिया के रहने वाले थे. शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.घटना के बाद बरारी सीओ ललन कुमार मंडल मौका-ए-वारदात पर आए. मामले के विषय में पूछताछ कर जानकारी ली. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. यह घटना सोमवार की सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर यह भी बोला जा रहा है कि जल भरने के दौरान बच्चे गहरी पानी में चले गए जिसके कारण से डूब गए. घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया है. एक ही गांव में एक साथ 4 मृत्यु के बाद मातम पसर गया है.