राज्य के उत्तरी और दक्षिणी भाग दोनों इलाकों के कुल 21 जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
बीते शनिवार शाम और रविवार दोपहर के बीच की रिपोर्ट देखें तो सबसे अधिक बारिश भोजपुर जिले के सहार में 44.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है. दूसरे नंबर पर गया का टेकारी है जहां 36.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. उसके अलावा नालंदा के सरमेरा में 31.8, अरवल में 29.2, कटिहार में 28.6 भागलपुर में 8.46, औरंगाबाद में 22.2, गोपालगंज में 20.4, किशनगंज में 19.6, पूर्णिया में 19.1, लखीसराय में 18.2, बक्सर में 17.4, पटना के मोकामा में 17.4, सहरसा में 16.2, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा के बीच टेंपेरेचर में वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को राजधानी पटना की बात करें अधिकतम टेंपेरेचर 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक ज्यादा टेंपेरेचर बक्सर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 3 जिलों में 37 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर रहा. औसत टेंपेरेचर 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम टेंपेरेचर किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल मॉनसून द्रोणिका रेखा जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, डाल्टनगंज होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के कई जिलों में और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भयंकर बारिश से लेकर मध्यम स्तर तक की वर्षा होने का अनुमान है. अगले 5 दिनों तक टेंपेरेचर में खास बदलाव होने का अनुमान नहीं है.