घटना होने के बाद हम लोगों का कार्य रहता है कि अनुसंधान किया जाए और अपराधी की गिरफ्तारी हो.
मुजफ्फरपुर हत्याकांड को लेकर एडीजी ने बताया कि जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 6 लोगों की खास टीम बनाई गई है. एसटीएफ टीम को भी जांच में लगाया गया है. एफएसएल की टीम पहुंची थी. सबूत मिले हैं. जांच में लीड मिली हुई है. प्रॉपर्टी के विवाद में कत्ल हुई है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले पर से जल्द पर्दा उठेगा. वहीं, दरभंगा में मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि अब शांति है. दरभंगा में एसपी और उनकी टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. एक एफआईआर दर्ज की गई है. 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. शांति समिति की बैठक हुई है, उसमें दोनों पक्ष के लोग थे. हालात सामान्य हो चुके हैं.
बता दें कि राजधानी पटना में सोमवार को दिनदहाड़े दो हत्याएं हुई हैं. कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर कत्ल कर दी गई. वहीं, बिहटा में सिंचाई विभाग के आवास में युवक को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी, गोली लगने से युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है.