अपराध के खबरें

राजधानी पटना में ATM में फ्रॉड कर लोगों को चूना लगाने वाली 2 चालाक लड़कियां गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी


संवाद 

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना की पुलिस ने 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों लड़कियां एटीएम में जाती थी और कैश डिस्पेंसर में अल्मुनियम की पत्ती लगा कर निकल जाती थी और एटीएम के पास खड़ा रहकर ग्राहकों की प्रतीक्षा करती थी. दूसरे ग्राहक जब एटीएम में जाते थे और कार्ड डालकर बटन दबाते थे, लेकिन कैश नहीं निकलता था फिर वह वापस चले जाते थे. उसके बाद लड़कियां अंदर जाती थी और वह कैश (Patna News) लेकर आराम से चली जाती थी. वहीं, शुक्रवार दोनों लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लड़कियों की पहचान लालजी टोला की रहने वाली काजल कुमारी और सैदपुर की रहने वाली स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है.मिली सूचना के अनुकूल शुक्रवार को कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पुलिस ने दो फ्रॉड करने वाली लड़कियों को गिरफ्तार किया है. दोनों लड़कियां स्नातक कर चुकी है. पुलिस को उनके पास से दो ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल और 4600 रुपये कैश मिले हैं. 

पुलिस का मानना है कि पटना में पहली बार इस तरह की घटना में लड़कियां पकड़ी गई हैं. 

वहीं, कंकड़बाग थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि अब तक की जांच-पड़ताल में पता चला है कि यह दोनों लड़कियों ने कंकड़बाग में 2 और पत्रकार नगर में एक्सिस बैंक की एक एटीएम में वारदात को अंजाम दिया है. जांच-पड़ताल चल रही है. दोनों के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कई साक्ष्य मिले हैं. पत्रकार नगर पुलिस भी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि पूछताछ में खबर मिली कि काजल और स्वीटी पिछले 4 महीने से यह गोरखधंधा कर रही थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए यूट्यूब से यह तरीका सीखा था. दोनों साथ-साथ एटीएम के अंदर जाती थी और कैश डिस्पेंसर में अल्मुनियम की पत्ती रखकर आस पास छिपकर देखती थी कि ग्राहक रकम निकालने आया और कैश नहीं निकलने के बाद वह चला गया. ग्राहक जैसे वहां से जाता था दोनों पैसा लेकर भाग जाती थी.बताया जा रहा है कि काजल और स्वीटी शुक्रवार को कंकड़बाग आईसीआईसी बैंक के एटीएम में जाकर कैश डिस्पेंसर में अल्मुनियम की पत्ती लगाकर बाहर निकल आई थी, उसके बाद एक ग्राहक आया जो 6000 रुपये निकालने के लिए कार्ड डालकर बटन दबाया, लेकिन रकम नहीं निकला. इस तरह दूसरा ग्राहक भी आया और उसने भी 2000 निकालने के लिए कार्ड डाला लेकिन रकम नहीं निकला. वे दोनों ग्राहक असमंजस में पड़ गए. एटीएम के पास खड़े रहे फिर दोनों लड़कियां अंदर गई और कैश लेकर जाने लगी. उसके बाद उन दोनों ग्राहकों ने उसे रोका और पूछताछ करने लगे. इस पर पहले दोनों लड़कियों ने हल्ला किया और छेड़छाड़ का इल्जाम लगाने लगी. हल्ला देखते हुए वहां पर गस्ती में चल रही कंकड़बाग की पुलिस भी पहुंची और फिर ग्राहक एवं दोनों लड़कियों को पुलिस थाने लेकर चली गई.दोनों ग्राहकों के अनुरोध पर पुलिस ने उन दोनों लड़कियों से जब पूछताछ की तो पहले वह दोनों ने इंकार कर दी,लेकिन पुलिस ने उसी शमय एटीएम अधिकारी से बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया, जिससे मामला पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने उन लड़कियों को सीसीटीवी का वीडियो दिखाया. उसके बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल किया. दोनों ने बताया कि इस तरह की घटना वह पहले भी कर चुकी है. पुलिस के अनुकूल यह दोनों लड़कियों के गिरोह में कई और युवतियां सम्मिलित है. दोनों लड़कियां अपने भाई के साथ स्कूटी पर आती थी, जब पुलिस ने उन दोनों लड़कियों को पकड़ लिया तो उसके भाई वहां से भाग गए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live