इस सर्वे की परिणाम महागठबंन से ज्यादा बीजेपी को लाभ मिलता दिख रहा है.
टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने बिहार की सियासत को लेकर सर्वे कराया है. इस सर्वे में लोगों के पूछा गया है कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस प्रश्न पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया है. सर्वे के परिणाम के अनुसार एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं. महगठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इस सर्वे में अन्य पार्टियों को एक भी सीट पर जीत नहीं दिखाई गई है.
महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती है.
एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है.
अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार का 'केंद्र' बिहार बन गया है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार निरंतर विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. नीतीश कुमार की ही कोशिश से विपक्ष बीजेपी के विरुद्ध संयुक्त होकर रणनीति बनाने में जुटा है. इसे देख बीजेपी भी बिहार में पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी नीतीश कुमार को बिहार में पूरी तरह से कमजोर करना चाहती है, जिससे नीतीश कुमार प्रभावित हो और विपक्ष एकत्व में सफल नहीं सके. इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. महागठबंधन और एनडीए दोनों अभी से ही बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.