लापता मिले तो सस्पेंड किए जाएंगे और इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी.
पत्र में भड़काने वाले शिक्षकों को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है. ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. दरअसल, आज बीजेपी गांधी मैदान से विधानसभा मार्च कर रही है. इसमें सांसदों-विधायकों के अलावा तमाम शिक्षक संघ के नेता, शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षकों के सम्मिलित होने का अनुमान है. ऐसे में सियासी मार्च में शिक्षक इसका हिस्सा न बनें इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से चिट्ठी जारी की गई है. शिक्षक बहाली की नई नियमावली, तेजस्वी यादव के त्यागपत्र की मांग समेत कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेगी.बता दें कि बीजेपी मांग करेगी की शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए परिवर्तन को वापस लिया जाए. जो संशोधन हुआ उसके तहत बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य नहीं है. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसी का विरोध यहां के अभ्यर्थी कर रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश मॉनसून सत्र के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करेंगे. जो मुसीबत है उसको समझेंगे.