बिहार विधानमंडल (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 10 से 14 जुलाई तक चलेगा. विधान सभा की कार्यवाही 11 बजे और विधान परिषद की कार्यवाही 12 से बजे से प्रारंभ होगी. मानसून सत्र में इस बार काफी ज्यादा गहमागहमी होने के आसार हैं. विधानसभा में शोक प्रकाश के साथ पहले दिन की कार्यवाही निलंबित होगी. 11-12 जुलाई को राजकीय विधेयक पर जिक्र होगी. वहीं, 13 जुलाई को 2023-2024 के अनुपूरक व्यय विवरणी पर जिक्र होगी. मानसून सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे. वहीं, बीजेपी (BJP) मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सीबीआई की चार्जशीट, शिक्षा विभाग जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए परिवर्तन का मुद्दा बीजेपी उठाएगी. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर सम्मिलित है. बीजेपी सदन में तेजस्वी के त्यागपत्र की मांग करेगी.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जारी विवाद का मुद्दा भी सदन में बीजेपी उठाएगी.
20 लाख रोजगार वाले मुद्दा पर भी बीजेपी सरकार को घेरेगी. कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी.भागलपुर-खगड़िया अगवानी पुल हवा के झोंके से ध्वस्त हो गया था. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन तमाम मुद्दों पर बीजेपी सदन में जिक्र चाहती है. वहीं, सरकार की ओर से विपक्ष को जवाब देने की रणनीति तैयार की जा रही है. सरकार का प्रयास है कि सदन सुचारू रूप से चले.
10 जुलाई को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए परिवर्तन के आपत्ति में दोपहर 12 बजे विधानसभा का घेराव करेगा. मानसून सत्र के दौरान ही 13 जुलाई को बीजेपी शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए परिवर्तन के आपत्ति में गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेगी, वहीं, सत्र के दौरान हिफाजत को लेकर कुल 80 मजिस्ट्रेट के साथ 400 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.