सावन के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों की पचंमी तिथि नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. सावन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मौना पंचमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन शिव जी के साथ नाग देवता की पूजा का विधान है. मौना पंचमी का व्रत खासकर बिहार में नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मौन व्रत करने वालों को आरोग्य का वरदान मिलता है, वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं इस साल मौना पंचमी की डेट, मुहूर्त और महत्व.सावन माह के कृष्ण पक्ष की मौना पंचमी का त्योहार आज आज मनाया जाएगा . पंचांग के अनुसार सावन के कृष्ण पक्ष की पंचमी यानी आज तिथि 07 जुलाई 2023 को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और 08 जुलाई 2023 को प्रात: 12 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगी.धर्म ग्रंथों के अनुसार पंचमी के देवता हैं नागराज. सावन में पंचमी तिथि पर नागदेवता की पूजा करने से काल का डर नहीं रहता. इस दिन मौन व्रत रखने से व्यक्ति मानसिक परेशानियों से मुक्ति पाता है. मौना पंचमी व्रत के प्रताप से शारीरिक ऊर्जा मिलती है और ग्रहों की बाधा दूर होती है. यह लक्ष्मीप्रदा तिथि हैं. जो निसंतान दंपत्ति शादी के बाद बच्चे की चाह रखते हैं उन्हें ये व्रत जरुर रखना चाहिए, इससे योग्य और कुशल संतान पैदा होती है.