पटना। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के पहले 1 जुलाई की सुबह राजधानी पटना के महावीर मंदिर से इस्कॉन मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने किया। सर्व विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक 1 जुलाई को पटना में आहूत की गई है।बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया क्या इससे पहले भव्य अभिनंदन किया गया।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक 1 जुलाई को पटना में आयोजित की गई थी जिसमें भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया पटना आए हैं इस आशय की जानकारी क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे पटना महावीर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गईं जो शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए बुध मार्ग अवस्थित इस्कॉन मंदिर आया। 10:00 बजे प्रातः से पटना के इस्कॉन मंदिर सभागार में सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तमाम केंद्रीय टीम के सदस्य शामिल थे ।उद्घाटन कर्ता के रूप में पाली मठ नौबतपुर के स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज जबकि मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू चेतना के प्रखर स्वर सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया संस्थापक अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद थे।क्षेत्र महामंत्री संगठन बिहार और झारखंड अनिल कुमार पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद दक्षिण बिहार विनोद कुमार अध्यक्ष पटना डॉक्टर एचएन दिवाकर अध्यक्ष इंडियन हेल्थ लाइन फाउंडेशन संगठन से जुड़े दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज देश में हिंदुत्व खतरे में है हिंदुत्व एक धर्म नहीं एक विचारधारा है जो पूरे संसार को सर्वोत्तम मार्ग पर लेकर जाता है उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसी चीज है बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति राम मंदिर का निर्माण जैसे बेहतर कार्य हुए हैं पर अभी मथुरा और काशी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिन विदेशी आक्रमणकारियों ने देश को तबाह किया उनके नाम पर जितने भी नगरों के नाम है उन्हें तब्दील किया जाना चाहिए बख्तियारपुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस अस्थाई में नालंदा विश्वविद्यालय को विध्वंस कर दिया उसके नाम पर रेलवे स्टेशन और इलाके का नामकरण राष्ट्रीय शर्म की बात है। हिंदुत्व की रक्षा पर बल देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज समय आ गया है कि हिंदू पूरे देश ही नहीं पूरे संसार में एकजुट हो सनातन संस्कृति की रक्षा करें।