पुलिसकर्मी संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ नहीं कर पाते हैं.
यही कारण होगी कि आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिला जज ने यह भी बोला कि न्यायालय परिसर में आने वाले बाइक सवारों को अब गेट नंबर एक और दो पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी का ऑनर बुक और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा. उसके बाद ही बाइक के साथ अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी. वहीं, जिला जज ने बाइक सवारों को हिफाजत के दृष्टिकोण से अपने साथ चेन और ताला लेकर आने को भी बोला, ताकि वे जहां गाड़ी पार्क करें उस जगह पर उसे अच्छी तरह से लॉक कर दें. इससे चोरी का अनुमान कम रहेगा. बता दें कि शहर से पिछले 5 महीने में 50 से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है. सप्ताह में तीन-चार बाइक चोर उड़ा ले जाते हैं. किसी-किसी दिन एक साथ दो बाइक की चोरी भी हुई है. कोर्ट कैंपस से अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है. बाइक चालकों में अब खौफ कायम हो गया है.