थावे थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
मृतक के पिता ने दोस्तों पर जहर देकर कत्ल करने का इल्जाम लगाया है. थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि युवक की मृत्यु जीत-हार की बाजी में मोमोज खाने के दौरान हुई, लेकिन पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया है. उधर, युवक की मृत्यु के बाद परिवार व में चीख-पुकार मच गई. शुक्रवार तक थाने में परिवार वालों की तरफ से आवेदन नहीं दिया गया था.सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके ने अत्यधिक मोमोज खाने को लेकर चेतावनी दी है. डॉक्टर का बोलना है कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाना भी उसकी मृत्यु की एक कारण हो सकती है. मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाय ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकता है. ऐसी हालत में जान भी जा सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाते हैं तो यह आपके गले में जाकर फंस सकता है और इससे जान जाने का खतरा है.